scorecardresearch
 
Advertisement

'ये खाना नहीं खाऊंगा', कोरोना मरीज ने वीडियो जारी कर की चिकन की मांग

'ये खाना नहीं खाऊंगा', कोरोना मरीज ने वीडियो जारी कर की चिकन की मांग

एक तऱफ जहां कोरोना योद्धा जान जोखिम में डालकर लोगों का इलाज कर रहे हैं, उन्हें नई जिंदगी दे रहे हैं. तो दूसरी ओर ऐसे भी मरीज हैं जिनका नाज-नखरा आपको हैरान कर देगा. भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती पेशेंट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मेडिकल स्टॉफ के सामने अजब डिमांड रखते हुए दिख रहा है. वीडियो के अनुसार, खुद को सईद भोपाली बता रहे पेशेंट दाल-चावल के बजाए चिकन-मुर्गे की मांग कर रहा है. अस्पताल में भर्ती मरीज सईद भोपाली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी देखें ये वीडियो.

In a video that has gone viral on social media and is being shared by people, a man named Saeed Bhopali who is admitted to a private hospital in the capital city, for the treatment of Covid-19, said that he will no more eat the usual dal-rice served by the hospital.In the viral video, Sayed Bhopali, showing a plate of food, is seen saying my gums are tired of eating dal and rice. My name is Saeed Bhopali. I eat daily mutton I am child of a lion. Watch the video to see how he is throwing tantrums.

Advertisement
Advertisement