नीतीश कुमार के गृह जिले नालन्दा से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. जहां सूबे के आम लोग कोरोना के खौफ में जी रहे हैं वहीं कुछ लोग कोरोना के खौफ को ठेंगे पर रखकर तमंचे पर डिस्को का मजा ले रहे हैं. नालन्दा में लॉकडाउन के दौरान भागनबीघा थाना क्षेत्र के बोकना गांव में देर रात जमकर नाच गाना हुआ. मंच पर जितने लोग हैं किसी ने मास्क तक नहीं पहन रखा है. सोशल डिस्टेंसिंग क्या बला है, उसकी तो मानो किसी को जानकारी ही ना हो. देखें लापरवाही की एक तस्वीर.
Despite worries about rising coronavirus cases all around, and even Bihar government making efforts to put a lid on new infections, an incident emerged from Nalanda district where people were seen violating the lockdown by organising a dance program. Watch the video for more information.