बिहार और असम में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. इस बुलेटिन में आपको दिखाएंगे वहां से ग्राउंड रिपोर्ट. वहीं बात होगी आजतक की खबर के असर की जिसके चलते बिहार में एनएमसीएच के अधीक्षक पर एक्शन हो गया. साथ ही दिखाएंगे मधुशाला पाठ से गूंजा पोलैंड का रोकला शहर. देखें वीडियो.