बिहार में अगर आप बीमार पड़े तो फिर आपकी जिंदगी का भगवान ही मालिक है. बिहार के अस्पतालों की बदहाली के बारे में हम लगातार आपको दिखाते रहे हैं. आज हम आपको कुछ और तस्वीरें दिखाएंगे जो कि रोंगटे खड़े कर देने वाली हैं. अब हम आपको बिहार के बक्सर से आई तस्वीरें दिखाते हैं. ये केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का इलाका है. यहां के एक अस्पताल में एक नवजात ने इलाज के अभाव के कारण दम तोड़ दिया लेकिन उससे पहले बच्चे के मां-पिता को जो मुश्किलें झेलनी पड़ी वो अपने आप में बड़ा सवाल है.
The coronavirus crisis in Bihar is worsening day by day. Covid-19 cases are skyrocketing. It seems that the complete system has failed. In Sadar Hospital, Buxar, a couple was seen carrying their newborn baby girl in a tray. The baby girl died allegedly after not getting treatment on time. In other news, the wife of a PMCH doctor died because of not getting treatment on time. Watch the video for more details.