कोरोना के संक्रमण काल में जैसे-जैसे प्रवासी मजदूर बिहार लौट रहे हैं, वैसे-वैसे लापरवाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. पटना, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर से कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें प्रशासन की लापरवाही साफ दिख रही है. पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन पर जब श्रमिक एक्सप्रेस से मुसाफिर आए तो इन्हें बसों से ठूंस-ठूंस कर भरा जाने लगा. 2 गज की दूरी यहां सिमट गयी. ये हालात तब हैं जब बिहार में प्रवासी मजदूरों के लौटने पर कोरोना मरीजों की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है. बिहार में कोरोना मरीजों में 70 फीसदी के करीब प्रवासी हैं. देखें वीडियो.