बिहार में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. राज्य में लगातार कोरोना के मामले तेज से बढ़ रहे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 हजार के आंकड़े को पार कर गई है और 201 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. शुक्रवार को 1 हजार 742 नए मामले सामने आए. राजधानी पटना में एक परिवार ने पीएमसीएच अस्पताल पर आरोप लगाया है कि बीते तीन दिन से वो कोरोना टेस्टिंग के लिए आ रहे हैं, पर उनकी टेस्टिंग नहीं की जा रही है. देखें वीडियो.
Coronavirus cases in Bihar continue to rise. In-state COVID-19 cases cross 23 thousand marks with 201 death. Bihar is one of the states who have low testing in India with high positivity. A resident of capital Patna alleged that they are waiting for three days for coronavirus testing outside the PMCH hospital. Watch the video to know more.