बिहार में नदियों का रौद्र रूप डरा रहा है तो कोरोना तेज रफ्तार से फैलता जा रहा है. दो दो मोर्चों पर जंग लड़ रहा है बिहार.पूरे राज्य को कोरोना ने परेशान कर रखा है, वहीं बाढ़ बर्बाद करने पर आमादा हैं. कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते आंकड़े अब डरा रहे हैं. दूसरी चिंता बाढ़ के सालाना अभिशाप की है. कई जिलों में नदियों ने कहर बरपाया है. इस रिपोर्ट में देखें कैसे बिहार पर बाढ़ और कोरोना का डबल अटैक हुआ है.