scorecardresearch
 
Advertisement

Video: संसद में BJP सांसद ने पूरे विपक्ष को ही बता दिया Omicron

Video: संसद में BJP सांसद ने पूरे विपक्ष को ही बता दिया Omicron

पूरे देश में जहां ओमिक्रॉन से हड़कंप मचा है, वहीं देश की संसद में एक बीजेपी सांसद ने पूरे विपक्ष को ही ओमिक्रॉन बता दिया. वो भी तब जब ओमिक्रॉन पर राज्यसभा में कम अवधि की चर्चा हो रही थी. ओमिक्रॉन से पूरी दुनिया डरी हुई है मगर देश की संसद में ठहाके लग रहे हैं. ओमिक्रॉन के नाम पर हंसी-मजाक चल रहा है. मंगलवार को राज्यसभा में शॉर्ट ड्यूरेशन डिस्कशन के दौरान ओमिक्रॉन पर चर्चा हुई. पहले स्पीकर के तौर पर बीजेपी सांसद शिव प्रताप शुक्ल खड़े हुए इस बीच विपक्ष हंगामा करता रहा. देखें वीडियो.

Omicron is affecting country and increasing numbers of cases day by day is a major concern. Although above all this Omicron was being discussed for a short duration in the Rajya Sabha. Watch Video to Know more.

Advertisement
Advertisement