scorecardresearch
 
Advertisement

Black Fungus 6 राज्यों में महामारी घोषित, साथ ही की गईं ये तैयार‍ियां

Black Fungus 6 राज्यों में महामारी घोषित, साथ ही की गईं ये तैयार‍ियां

कोरोना से मचे हाहाकार के बीच ब्लैक फंगस एक बड़ा खतरा बनकर सामने आया है. इस जानलेवा फंगल इंफेक्शन की दहशत हर जगह है. देश के कई राज्यों में इसके मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली में भी इसके लिए तैयारियां हो रही हैं. दिल्ली के साथ बाकी पांच राज्यों ने भी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है. साथ ही राज्यों ने कई तैयार‍ियां भी शुरु कर दी हैं, देखें ये रिपोर्ट.

Amid the rise in coronavirus cases, another fungal infection black fungus has made a terror in all the states. Delhi is also witnessing several black fungus cases. Along with Delhi, the other five states have also declared the disease a pandemic. Thus, now the states have taken all necessary steps and precautions to check cases of black fungus or mucormycosis in the city. Watch this video.

Advertisement
Advertisement