कोरोना को हल्के में लेने के अपराध में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. यूपी प्रशासन हर उस शख्स हर उस जगह को खंगाल रहा है जहां लंदन से लौटने के बाद कनिका गई. कनिका की वजह से दिल्ली से लखनऊ तक हंड़कंप मच गया है. कनिका कपूर का दावा है कि एयरपोर्ट पर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी हुई थी लेकिन तब तक कोविड-19 के लक्षण सामने नहीं आए थे. कनिका ने लखनऊ में दो-तीन बड़ी पार्टियों में हिस्सा लिया था जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. इनमें बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी थीं. इस पार्टी से लौटकर दुष्यंत संसद भी गए. देखें वीडियो.