Coronavirus का New Omicron Variant वैक्सीन को बेअसर कर सकता है. ये दावा Experts की तरफ से किया जा रहा है. लेकिन इधर Britain से अच्छी खबर आई है. एक Study के मुताबिक Covid-19 वैक्सीन की तीसरी डोज Omicron के खिलाफ इंसान की इम्यूनिटी को 88 प्रतिशत तक Boost कर सकती है. बूस्टर शॉट दूसरी डोज की तुलना में म्यूटेट हुए वैरिएंट के खिलाफ ज्यादा सेफ है. बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने दुनियाभर में संक्रमण का विस्फोट किया है. जिसे लेकर वैज्ञानिक खासे चिंतित हैं. देखिए.