ब्रिटेन में कोरोन वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर ये है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ठीक होकर घर लौट आए. पीएम जॉनसन सोमवार को अपने ऑफिस में फिर से कामकाज संभाल लिया है. अप्रैल 7 को जॉनसन की तबीयत बिगड़ गयी थी जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था. कोरोना की वजह से वो एक हफ्ते हॉस्पिटल में रहे. ब्रिटेन में कोरोना का कहर दुनिया के बाकी देशों की तुलना में बहुत ज्यादा है. ब्रिटेन में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 20 हजार पार कर चुका है. पीएम जॉनसन के सामने अर्थव्यवस्था को संभालने की कठिन चुनौती है. पीएम जॉनसन लॉकडाउन को लेकर कोई फैसला भी ले सकते हैं.
Britain Prime Minister Boris Johnson is back to the office at Downing street to lead coronavirus war cabinet on Monday. He went to self-isolation on March 26, after testing positive of coronavirus. Later on, April 7, admitted to St. Thomas hospital in London for 7 days in ICU. Britian coronavirus confirmed cases tally surges to 150,000 and 20 thousand people died. Watch the video to know more.