scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना की चपेट में प्रिंस चार्ल्स, खुद को किया आइसोलेट

कोरोना की चपेट में प्रिंस चार्ल्स, खुद को किया आइसोलेट

ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. वो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. क्लेरेंस हाउस ने बुधवार को घोषणा की है कि प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है मगर उनका स्वास्थ्य ठीक है. 71 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस के लिए टेस्ट स्कॉटलैंड में किया गया था. यहां वह अपनी पत्नी कामिला, डचेस ऑफ कॉर्नवाल के साथ थे, जिनका टेस्ट निगेटिव आया है. क्लेरेंस हाउस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सरकार और चिकित्सा सलाह के अनुसार प्रिंस और डचेस ने अब स्कॉटलैंड में घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है.

Prince Charles has tested positive for the novel coronavirus. The Duke of Cornwall is displaying mild symptoms, according to a Clarence House spokesperson.The spokesperson further revealed that the Duchess of Cornwall, Camilla Parker Bowles, was also tested but she has not contracted the virus.

Advertisement
Advertisement