ब्रिटेन में कोरोना वायरस की वजह से हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल पिछले कुछ हफ्तों में ब्रिटेन में कोरोना के दो नए स्ट्रेन सामने आए है. जिसमें से कोरोना 2.0 सबसे ज्यादा जानलेवा बताया जा रहा है. इस स्ट्रेन की वजह से ब्रिटेन में नए साल के जश्न पर पाबंदी लगा दी गई है. ब्रिटेन में पहले केवल अति संक्रमित जगहों पर लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन अब इसे पूरे देश में लगाने की तैयारी है. देखें रिपोर्ट.
Coronavirus caused stir in Britain. Earlier, two new strains of Corona reported from Britain in the last few weeks. Corona 2.0 is considered as more deadly than the other. New Year celebrations are also banned in Britain. In the UK, the lockdown was imposed only in the most infected places, but now the government is ready to impose it across the country. Watch report.