ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले, ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी इस बीमारी से संक्रमित पाए गए थे. पुष्टि होने के बाद पीएम ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. ब्रिटेन में अभी तक सैकड़ों लोगों की इस बीमारी की वजह से जान जा चुकी है. बताया जा रहा है कि उनमें कुछ लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद उनके टेस्ट किए गए. बता दें कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है. भारत ने भी अभूतपूर्व फैसला लेते हुए लॉकडाउन का ऐलान किया है. साथ ही कोरोना से निपटने के लिए एक टास्कफोर्स भी बनाई गई है. गृह मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिए हैं कि पैदल ही रवाना हो चुके मजदूरों को उनके घर पहुंचाया जाए. ऐसे हजारों मजदूर देश भर की सड़कों पर फंसे हुए हैं.