देश में जहां एक तरफ कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उससे जुड़ी हुई कच्ची-पक्की बातें भी खूब वायरल होती हैं. ऐसे में बहुत जरूरी होता है बातों में अहम जानकारियों को निकाल लेना क्योंकि अगर कोई जानकारी गलत निकलती है तो वो आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ हो सकता है. तो चलिए जानते हैं कुछ अहम जानकारी.
On Sunday, the number of confirmed cases of novel coronavirus crossed 3,000, with over 70 deaths. Meanwhile, a claim is going viral that housefly could also spread coronavirus. But what is the truth behind this claim? To know more, watch this video.