दुनिया में जहां एक ओर गरीब देशों को वैक्सीन नहीं मिल पा रही तो दूसरी ओर जिन देशों में वैक्सीन है, वहां इसका विरोध हो रहा है. अब कनाडा में वैक्सीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. कनाडा ऐसा देश है जहां 80 फीसदी से ज्यादा लोग वैक्सीनेटेड हैं. तब भी वहां वैक्सीन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. दरअसल, पिछले एक हफ्ते से कनाडा में एंटी-वैक्सीन प्रोटेस्ट हो रहे हैं. हजारों प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ओटावा में प्रधानमंत्री आवास को चारों तरफ से घेर लिया था. आइए जानते हैं, इस प्रदर्शन की वजह क्या है.