Vaccine shortage in Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार के बीच एक बार फिर ठन गई है. महाराष्ट्र सरकार कह रही है कि राज्य में कोवैक्सीन की कमी है केंद्र और वैक्सीन दे पर केंद्र का दावा है कि महाराष्ट्र के पास पर्याप्त डोज हैं. बता दें महाराष्ट्र सरकार कह रही है कि वो राज्य में वैक्सीन की कमी के चलते 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों का तेज रफ्तार के वैक्सीनेशन नहीं कर पा रही. इसलिए महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार से कोवैक्सीन की 40 लाख डोज और कोविशील्ड की 50 लाख डोज मांगी है. ये मांग गुरुवार को पीएम मोदी की कोरोना पर मुख्मंत्रियों के साथ बुलाई वर्चुअल मीटिंग में रखी गई. देखें वीडियो.
Maharashtra Government is asking for more vaccines from the central government saying that they are not able to vaccinate kids as there is a vaccine shortage in the state. Although Central Government has denied saying that Maharashtra is having enough stock of the jabs. Watch this video to know more.