scorecardresearch
 
Advertisement

Chhattisgarh: जिंदा रहते नहीं म‍िला इलाज, मर जाने के बाद कूड़ा गाड़ी से भिजवाया शव

Chhattisgarh: जिंदा रहते नहीं म‍िला इलाज, मर जाने के बाद कूड़ा गाड़ी से भिजवाया शव

देश में इस वक्त कोरोना के कारण हालात काफी बिगड़ गए हैं. हर राज्य की एक ही तस्वीर दिख रही है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के तेज़ी से बढ़ते मामलों के बीच बदइंतजामी भी हो रही है. यहां राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव ब्लॉक में ऐसी तस्वीर सामने आई है जो दिल दहला दे. इस जगह पर कोरोना से मृतक व्यक्तियों के शवों को कचरा फेंकने वाली गाड़ी में ले जाया जा रहा है. जब आजतक ने दस्तक देकर पूछा कि ये घनघोर लापरवाही और संवेदनहीनता क्यों तो अधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने लगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A garbage van was used to ferry the bodies of patients who died of COVID-19 in Chhattisgarh's Rajnandgaon. In appalling visuals, four sanitation workers, clad in full PPE kits, were seen lifting and dumping the bodies in the back of the van for taking them to the cremation ground. Watch the video.

Advertisement
Advertisement