scorecardresearch
 
Advertisement

Child Immunity Boost Tips: क्या करें कि बूस्ट हो बच्चे की इम्यूनिटी, संक्रमण से हो बचाव?

Child Immunity Boost Tips: क्या करें कि बूस्ट हो बच्चे की इम्यूनिटी, संक्रमण से हो बचाव?

देश में कोरोना की चौती लहर दसतक दे चुकी है. ऐसे में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि ऐसा कोई डेटा नहीं है, जिससे ये साबित हो कि 18 साल से कम उम्र वालों को कोरोना का खतरा नहीं है. WHO का 30 दिसंबर 2019 से 25 अक्टूबर 2021 तक का डेटा बताता है कि इस दौरान दुनियाभर में 5 साल से कम उम्र के 18.90 लाख बच्चे संक्रमित हुए और उनमें से 1,797 की मौत हो गई. वहीं, 5 से 14 साल की उम्र के बच्चों में 70.58 लाख मामले आए और 1,328 मौतें हुईं. ऐसे में बहुत जरूरी है ये जानना कि बच्चों को ऐसा क्या खिलाएं या किस तरह का बचाव करें कि उनकी इम्यूनिटी बूस्ट हो, देखें क्या बोले एक्सपर्ट

Advertisement
Advertisement