scorecardresearch
 
Advertisement

CM Yogi ने जारी किए निर्देश, UP में आने के लिए दिखानी होगी Corona निगेटिव रिपोर्ट

CM Yogi ने जारी किए निर्देश, UP में आने के लिए दिखानी होगी Corona निगेटिव रिपोर्ट

यूपी में आने के लिए कोविड प्रभावित राज्य के यात्रियों को अब कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. सीएम योगी ने टीम 9 की बैठक में ये निर्देश जारी किए हैं. कोरोना महामारी की नियंत्रित स्थिति के बीच हमें अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी. 3 फीसदी पॉजिटिविटी दर से अधिक वाले राज्यों से उत्तर प्रदेश आने वाले लोगों के लिए निगेटिव आरटीपीसीआर की रिपोर्ट अनिवार्य की गई है. ऐसे राज्यों से उत्तर प्रदेश आने वाले लोग अपना कोविड परीक्षण कराकर ही यात्रा प्रारंभ करें. बता दें कि यह रिपोर्ट चार दिनों से अधिक पुरानी न हो. हालांकि जो लोग टीकाकरण की दोनों खुराक प्राप्त कर चुके हों, उन्हें छूट दी जा सकती है. सीएम का आदेश है कि सड़क/वायु/रेल मार्गों के अलावा निजी साधनों से आ रहे लोगों के लिए भी यह नियम लागू किए जाएं. देखिए ये वीडियो.

The Uttar Pradesh government is mulling making a negative RT-PCR report or COVID-19 vaccination certificate of both doses mandatory for people coming from states with high COVID-19 positivity rate. Chief Minister Yogi Adityanath held a meeting with Team-9 to review the COVID-19 situation in the state. After the meeting, CM Yogi directed the officials to prepare detailed guidelines for making RT-PCR compulsory for people entering from other states. Watch this video.

Advertisement
Advertisement