scorecardresearch
 
Advertisement

सम्पूर्ण लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू, Corona के खिलाफ क्या है PM Narendra Modi का 'महाप्लान'?

सम्पूर्ण लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू, Corona के खिलाफ क्या है PM Narendra Modi का 'महाप्लान'?

कोरोना पर काबू पाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर पुराने फॉर्मूले - टी-3 यानि ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट पर भरोसा जताया है. मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि - कोरोना के बढ़ते मामलों से डरने की जरूरत नहीं हैं, हम पहले भी इसे हरा चुके हैं, आगे भी हरा देंगे, बस जरूरत है सावधानी की और गंभीरता से कोरोना के खिलाफ लड़ने की. देखें क्या है पीएम मोदी का कोरोना के खिलाफ महाप्लान.

Prime Minister Modi has once again expressed confidence in the old formula - T-3 i.e. tracing, testing and treatment to control corona. PM said that - there is no need to be afraid of the growing cases of Corona, we have defeated it before, we will beat it again. Know what is PM's plan to defeat corona.

Advertisement
Advertisement