देश ही नहीं पूरी दुनिया कोरोना से जंग में वैक्सिनेशन प्रोग्राम शुरु होने का इंतजार कर रहा है. भारत में एक अलग ही बहस छिड़ी हुई है. बहस इस बात पर होने लगी है कि वैक्सीन धर्म के हिसाब से ठीक है या नहीं. पहले इस्लामिक कट्टरपंथियों ने कोरोना वैक्सीन में सुअर की चर्बी की बात कहकर बहस की शुरुआत की तो अब इस कड़ी में अखिल भारत हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज का नाम भी जुड़ गया है. स्वामी चक्रपाणि ने तो बाकायदा एक लेटर लिखकर राष्ट्रपति से मांग की है कि भारत में लोगों को दी जाने वाली कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ चीजें साफ हों. उन्होंने कहा कि इसमें गाय का खून या ऐसी कोई दूसरी चीज नहीं मिली हुई है जिससे सनातन धर्म आहत होता है. देखें देश की बात.