scorecardresearch
 
Advertisement

Corona संकट के बीच BJP-Congress में जंग, Toolkit को लेकर वार-पलटवार

Corona संकट के बीच BJP-Congress में जंग, Toolkit को लेकर वार-पलटवार

देश जब कोरोना महामारी से लड़ रहा है, ऐसे वक्त में राजनीतिक दलों में भी वार-पलटवार का सिलसिला चल रहा है. बीजेपी ने एक टूलकिट के खुलासे का दावा किया. बीजेपी के मुताबिक कांग्रेस के रिसर्च डिपार्टमेंट ने एक टूलकिट बनाया था जिसका मकसद था कि विदेशी मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को बिगाड़ना. BJP ने कांग्रेस का टूलकिट बताकर जो डॉक्यूमेंट सामने रखा है उसमें मदद के नाम पर राजनीति की बात भी है. लेकिन बीजेपी के इस हमले पर कांग्रेस ने ये कहकर पलटवार किया है कि बीजेपी फर्जी टूलकिट को फैला रही है. कांग्रेस ने बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा और टूल किट को सामने लाने वाले प्रवक्ता संबित पात्रा पर FIR कराने की चेतावनी भी दी है. देखें वीडियो.

The BJP on Tuesday released what it called a toolkit by the Congress to tarnish Prime Minister Narendra Modi and the Centre over the handling of the Covid pandemic. The Congress trashed the document called it fake. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement