पीएम मोदी आज मिशन वैक्सीन पर हैं. पीएम अहमदाबाद में जायडस कैडिला की लैब में पहुंचे और यहां विकसित हो रही वैक्सीन की जानकारी ली. जायडस-कैडिला कंपनी जायकोव-डी के नाम से वैक्सीन बना रही है. ये वैक्सीन पूरी तरह से देसी है. इसका दूसरा ट्रायल हो चुका है. अहमदाबाद से पीएम हैदराबाद पहुंचे, जहां भारत बायोटेक, आईसीएमआर के साथ मिलकर वैक्सीन पर काम कर रही है. कोवैक्सीन के नाम से बन रही ये वैक्सीन ट्रायल के तीसरे फेज में है. पीएम मोदी देर शाम पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट में वैक्सीन की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. साफ है कि देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर हलचल तेज हो गई है. खुद पीएम वैक्सीन के मोर्चे पर एक्शन मोड में है. देखिए तेज का खास शो.