कोरोना की दूसरी लहर लहर नहीं तूफान है. ऐसा तूफान जिससे लड़ने की तैयारी सिस्टम ने नहीं की. ऐसा तूफान जिस पर सरकारें बेसुध रहीं. हर महामारी में ऐसी खतरनाक दूसरी लहर आती है. लेकिन किसी को कोई ध्यान नहीं था. ये ऐसा तूफान है जो शहर-शहर तबाही मचा रहा है. हर दूसरे घर में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. आप सोशल मीडिया देख लीजिए, हर जगह से बेड, ऑक्सीजन, इंजेक्शन, प्लाज्मा के लिए गुहार है. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि कोरोना की ये लहर कब रुकेगी? इस वीडियो में देखें क्या बोले एक्सपर्ट्स.
When will the Covid-19 second wave end in India? This is the question dominating the public debate now. Experts believe that the Corona 2.0 will take time to end in India. Watch the video to know what experts said.