कोरोना से बचने के लिए देश के कई हिस्सों को लॉकडाउन किया गया है. लेकिन बात अब लॉकडाउन से बड़ी होती जा रही है. लोग लॉकडाउन को मान नहीं रहे और बेवजह सड़क पर निकल रहे हैं. लिहाज़ा अब कई राज्यों ने कर्फ्यू का फैसला लिया है. लॉकडाउन से कोरोना वायरस को फैलने से किस हद तक रोका जा सकता है इसके बारे में आजतक के शो हल्ला बोल में डॉ. संजीव चौबे ने बताया. उन्होंने बताया कि कैसे चीन ने लॉकडाउन के जरिए इस बीमारी पर काफी हद तक काबू पाया. देखें वीडियो.
The spread of coronavirus in India is rapidly increasing, which has put Delhi under lockdown till March 31 to contain the viral infection. Lockdown has been also imposed in many other parts of the country. However, it seems like people are not obeying the rules which can lead to serious problems. In an exclusive conversation with Aajtak, Dr Sanjeev Chaubey, from Shanghai, explained how Lockdown was implemented in China which helped a lot to prevent the spread of the deadly virus. Watch video.