कोरोना वायरस एक बार फिर लोगों को डरा रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में कोरोना के नए वेरियंट JN.1 को पूरे देश में सावधानी बरती जा रही है. दक्षिण भारत के राज्यों में मामले तेजी से बढ़े हैं. देशभर में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है. एक वक्त के लिए कोरोना कमजोर जरूर पड़ा था लेकिन फिर से कोरोना के नए वेरियंट के मामले में देश भर में बढ़ रहे हैं... स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में इस समय 3800 के करीब कोरोना के एक्टिव केस हैं... देश के अलग-अलग हिस्सों में नए वेरिएंट के कुल 22 मामले सामने आने आ चुके हैं। इस वेरिएंट का सबसे पहले मामला केरल में आया था। हालांकि, सरकार का कहना है कि अभी चिंता की कोई बात नहीं है।