scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Blast In Mumbai: एक दिन में 2500 से ज्यादा केस! देखें कितने बदतर हालात

Corona Blast In Mumbai: एक दिन में 2500 से ज्यादा केस! देखें कितने बदतर हालात

Mumbai के अंदर एक बार फिर Corona बम फूटा है. इसका असर आम जनता पर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और राजनेताओं पर भी पड़ा. एक्टर अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कपूर संक्रमित हो गए हैं. अर्जुन और अंशुला की कजिन और अनिल कपूर की बेटी रिया और दामाद करण बुलानी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. अर्जुन को दूसरी बार कोरोना हुआ है. हाल ही में अर्जुन को मलाइका के साथ करिश्मा कपूर की क्रिसमस पार्टी में देखा गया था. मलाइका अरोड़ा भी अपना टेस्ट करवा रही हैं. बॉलीवुड ही नहीं राजनेताओं पर भी कोरोना का वार हो रहा है. एनसीपी नेता और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने ट्वीट कर बताया कि वो और उनके पति सदानंद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ भी मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाई गईं. बता दें मुंबई में एक दिन में 2500 से ज्यादा केस सामने आए हैं. देखें वीडियो.

Corona is spreading so rapidly once again in Mumbai. Its impact was not only on the general public but also on Bollywood and politicians. Actor Arjun Kapoor and his sister Anshula Kapoor have been infected. Watch Video to know more about Mumbai corona Updates.

Advertisement
Advertisement