scorecardresearch
 
Advertisement

तेज़ी से कम हो रहे Corona Cases, ज्यादा दूर नहीं है दूसरी लहर का अंत!

तेज़ी से कम हो रहे Corona Cases, ज्यादा दूर नहीं है दूसरी लहर का अंत!

जिस दूसरी लहर ने देश की कमर तोड़ दी थी, जिस दूसरी लहर ने लाखों की सांसें छीन ली थीं, जो दूसरी लहर देश पर सुनामी बनकर टूटी थी. उस दूसरी लहर का अब तेज़ी से दम भी निकल रहा है. 7 मई को देश में कोरोना के 4 लाख 14 हज़ार केस आए थे. ये कोरोना की दूसरी लहर का पीक था तब से कोरोना के नए केस 79 प्रतिशत तक कम हो गए है और अब एक लाख से भी नीचे पहुंच गए. 3 अप्रैल के बाद 66 दिन में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोरोना के नए केस एक लाख से कम आए हैं. इसमें पिछले चार हफ्ते बहुत अहम थे. जिसमें केस लगातार कम होते गए. देखें कैसे कम हो रहे कोरोना के केस.

The second wave of Covid in India will decline by July 2021 and by the end of May, cases will halve to 1.50 lakh on a daily basis and 20,000 by June end. Watch this report for more information.

Advertisement
Advertisement