scorecardresearch
 
Advertisement

Corona: पुणे में 10 दिन में दोगुने हुए केस, महाराष्ट्र में लॉकडाउन पर विचार!

Corona: पुणे में 10 दिन में दोगुने हुए केस, महाराष्ट्र में लॉकडाउन पर विचार!

होली से पहले एक बार फिर कोरोना बेकाबू हो गया है. 10 दिनों में रफ्तार डबल हो गई है. 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा मामले आ गए. अकेले महाराष्ट्र में 25 हजार से ज्यादा नए केस मिले. एक ओर महामारी टेंशन बढ़ा रही है तो दूसरी ओर ढिलाई थम नहीं है. रोज आंकड़े बढ़ रहे हैं, रोज महामारी से जान जा रही है. हालात बेकाबू होते जा रहे है. अब सवाल है कि क्या लॉकडाउन ही आखिरी रास्ता बचा है?

The pace of corona has double in the past 10 days in Pune alone and the situation is getting worse with each passing day. More than 40 thousand cases occurred in 24 hours. In Maharashtra alone, more than 25 thousand new cases were registered. Now the question is whether the lockdown is the last way left?

Advertisement
Advertisement