scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Cases In Delhi: पिछले 24 घंटों में 5500 नए मामले, संक्रमण दर हुई 8.5 फीसदी

Corona Cases In Delhi: पिछले 24 घंटों में 5500 नए मामले, संक्रमण दर हुई 8.5 फीसदी

आज दिल्ली में एक दिन में करीब 5500 नए केस आए हैं. महज एक हफ्ते में कोरोना के मामलों में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है. इसको देखते हुए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, डीडीएमए की बैठक में ये फैसला लिया गया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके ये एलान किया. डिप्टी सीएम सिसोदिया ने ये भी एलान किया कि बस और मेट्रो पूरी क्षमता से चलेंगे, लेकिन यात्रियों को मास्क पहनना जरूरी होगा. फैसले के मुताबिक सरकारी दफ्तर वर्क फ्रॉम होम चलेंगे और सिर्फ जरूरी सेवा से जुड़े लोग ही दफ्तर जाएंगे. निजी दफ्तर पचास फीसदी क्षमता से काम करेंगे. देखें पूरी खबर विस्तार से.

Today, about 5500 new cases have been reported in Delhi. Corona cases have increased very rapidly in just one week. Due to this, a weekend curfew has been announced in Delhi. This decision has been taken in the meeting of DDMA. Delhi Deputy CM Manish Sisodia announced this in a press conference today. He also announced that buses and metro will run at full capacity, but passengers will be required to wear masks. Watch the video.

Advertisement
Advertisement