क्या इस महीने कोरोना की तीसरी लहर से आजादी मिल जाएगी? दरसल, आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणिंद्र अग्रवाल ने एक नया आकलन किया है. उन्होंने कहा कि देश में पीक के दौरान भी कोरोना के केस चार लाख से ज्यादा नहीं होंगे. आंकलन के अनुसार देश में 23 जनवरी को लहर का पीक होगा, लेकिन कोरोना मरीजों के अस्पताल में दाखिल होने की दर कम रहेगी. प्रो अग्रवाल का आकलन है कि दिल्ली में पीक रविवार को गुजरा चुका है, पीक में भी अंदाजे से आधे केस ही आए हैं. कोलकाता में पीक 13 जनवरी को निकला था वहां भी अंदाजे से 70 फीसदी ही केस आए थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.
Indian Institute of Technology (IIT) Professor of Department of Computer Science and Engineering Manindra Agrawal said that as per preliminary data per COVID-19 cases will peak by the end of January month-end. He said that even during the peak, the cases of corona will not exceed four lakhs. Watch this video for more information.