बंगाल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य में ओमिक्रॉन ग्रस्त लोगों की संख्या भी 11 के पार पहुंच चुकी है. अगर पिछले 2-3 दिनों के आंकड़े उठाए जाएं तो संख्या डबल हो रही है लेकिन इसके बावजूद भीड़ कहीं भी कम होती नहीं दिख रही है. नए साल 2022 की पहली सुबह यानि 1 जनवरी को ही लोगों की भारी भीड़ कोलकाता चिड़ियाघर के बाहर देखने को मिली. हजारों की संख्या में लोग सुबह-सुबह इस चिड़ियाघर के बाहर नजर आए. इस भीड़ में काफी लोग मास्क लगाए नजर आए तो कुछ ऐसे भी थे जो बिना मास्क ही दिखे. देखें आजतक संवाददाता अनुपम मिश्रा की ये ख़ास रिपोर्ट.