देश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर डराने लगी है. 24 घंटे में कोरोना के 2,183 नए मामले सामने आए और 214 मरीजों की मौत हो गई. एक दिन पहले यानी शनिवार को 1,150 मामले सामने आए थे और 4 मौतें हुई थीं. सबसे ज्यादा डराने वाले आंकड़े दिल्ली-एनसीआर से सामने आ रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना का हर चौथा नया केस दिल्ली-नोएडा में सामने आ रहा है.