scorecardresearch
 
Advertisement

देश में फिर तेजी से बढ़ रहा Corona का ग्राफ , 24 घंटे में आए 50 हजार से ज्यादा मामले

देश में फिर तेजी से बढ़ रहा Corona का ग्राफ , 24 घंटे में आए 50 हजार से ज्यादा मामले

ठीक एक साल पहले कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगा था और एक साल बाद फिर से लॉकडाउन की आहट है. कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आंकड़े तो और भी डरा रहे हैं. ठीक एक साल पहले कोरोना के 24 घंटे में 90 केस आए थे और आज करीब 50 हजार हैं. जहां तक कुल केस बात है एक साल पहले कोरोना के 681 केस थे और एक साल बाद 25 मार्च को कोरोना के कुल केस एक करोड़ 17 लाख से ज्यादा हैं. अगर महामारी से मौत की बात करें तो कोरोना से 25 मार्च 2020 तक 12 लोगों की जान गई थी जबकि एक साल बाद ये आंकड़ा1 लाख 60 हजार तक पहुंच गया. देखें वीडियो.

India is witnessing a continous rise in the corona cases. In past 24 hours, around 50 thousand new cases of coronavirus have been reported. Maharashtra, Punjab, Karnataka, Gujarat, Chhattisgarh and Tamil Nadu have reported a surge in new infections and accounted for 80.90% of the cases. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement