scorecardresearch
 
Advertisement

युवाओं को निशाना बना रहा Corona का नया स्ट्रेन? देखें क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री Harsh Vardhan

युवाओं को निशाना बना रहा Corona का नया स्ट्रेन? देखें क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री Harsh Vardhan

देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने कहा, "पिछले एक साल में कोरोना के खिलाफ लड़ने के जितने भी तरीके हैं, वो सब इस्तेमाल करना देश जान गया है, समझ गया है, सीख गया है. लेकिन इसके बावजूद लापरवाही या ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से संक्रमण बढ़ रहा है. लोग मानकर चलने लगे कि अब वैक्सीन आ गई है. हमें कोविड बिहेवियर मानने की जरूरत नहीं है. मास्क पहनने की जरूरत नहीं है. पार्टी करने रेस्टोरेंट चले जाएं. शादी में चले जाएं. ये ठीक नहीं है. हमें सावधानी तो बरतनी ही पड़ेगी." देखें और क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

The corona pandemic has created panic all over the world, and the growing cases of coronas across India are increasing the problems of the government and individuals. In an exclusive interaction with AajTak, Union Health Minister Dr Harsh Vardhan said that negligence of people is responsible for increase in corona case. Watch the video.

Advertisement
Advertisement