देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब डराने लगी है. लगातार 6 दिन से हर रोज एक हजार से ज्यादा नए संक्रमित सामने आ रहे हैं. बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 1 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत की भी खबर सामने आई है. संक्रमण दर 4.50% पहुंच गयी है. इससे पहले मंगलवार को 1,204 नए केस सामने आए थे. हालांकि बच्चों में अब पहले के मुकाबले संक्रमण कम हो गया है. बच्चे अब जल्दी ठीक भी हो रहे हैं. क्या अब समझा जाये कि बच्चों में अब संक्रमण का खतरा कम हो गया है? देखें इस बारे में क्या कहते हैं एक्सपर्ट.