scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक पर खुला Corona Clinic, जानिए कैसे मिलेगी मदद

आजतक पर खुला Corona Clinic, जानिए कैसे मिलेगी मदद

पूरा देश कोरोना के संकट से दो-दो हाथ कर रहा है. हर तरफ कोरोना को लेकर दहशत है. आपदा की इस घड़ी में आजतक ने सहयोग का हाथ बढाया है. आजतक पर हम कोरोना क्लीनिक की शुरुआत कर रहे हैं. दिनभर हमारे साथ होंगे 500 से ज्यादा डॉक्टरों की टीम जो आपके हर सवाल का जवाब देगी. आजतक पर हम आपकी हर समस्या को सुलझाने का प्रयास करेंगे. कोरोना क्लीनिक से जुड़ने के लिए एक हेल्पलाइन आपके लिए दोपहर एक बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी. हेल्पलाइन नबंर (080-35216666) पर आपको पर कॉल करना है, हम आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे. देखें वीडियो.

India has been reeling under a catastrophic second wave of the coronavirus pandemic. In these tough times, AajTak has extended help to the people of the nation. On AajTak, we have brought a corona clinic for you. In AajTak's corona clinic, a panel of more than 500 doctors will answer all your queries. You have to dial 080-35216666. Watch the video.

Advertisement
Advertisement