scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना संकट में धरने पर क्यों बैठ रहा है AIIMS का नर्सिंग स्टाफ?

कोरोना संकट में धरने पर क्यों बैठ रहा है AIIMS का नर्सिंग स्टाफ?

देश भर का आंकड़ा बेहिसाब तेजी से भाग रहा है. इसमें दिल्ली के ग्राफ का बड़ा हिस्सा है. राजधानी में भी इस वायरस की वजह से अब संकट गहरा गया है. आफत के बीच दिल्ली में टेस्ट को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. दिल्ली में कोरोना संकट जितना बड़ा है, सिस्टम से उतनी ही ज्यादा नाराजगी. ये एम्स के नर्सिंग स्टाफ हैं. ड्यूटी के दौरान कोरोना का इलाज करते हैं. छुट्टी मिलते ही प्रदर्शन शुरू. ये सभी कोरोना वॉरियर्स परेशान हैं कि PPE किट पहनकर 6 घंटे की कमरतोड़ ड्यूटी बेहद मुश्किल है. अब दिल्ली एम्स प्रशासन से राहत मांग रहे हैं. देखें वीडियो.

Delhi recorded 1,330 fresh coronavirus cases on Friday taking the Covid-19 tally in the city beyond the 26,000-mark and the death toll due to the disease jumped to 708. Meanwhile, AIIMS Nurses' Union is protesting over their working conditions. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement