scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi, UP and Maharashtra में फ‍िर Corona के र‍िकॉर्ड केस, देखें देशभर के आंकड़े

Delhi, UP and Maharashtra में फ‍िर Corona के र‍िकॉर्ड केस, देखें देशभर के आंकड़े

12 दिन में देश में कोरोना की रफ्तार डबल हो रहे हैं. इसके साथ ही संक्रमण की दर 16.69 फीसदी तक पहुंची. 10 राज्यों में कोरोना के 78.56 फीसदी केस सामने आए हैं. ज‍िनमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से हैं. वहीं, कोरोना की रफ्तार में छत्तीसगढ़ सबसे आगे है, जहां साप्ताहिक संक्रमण की दर 30.38 फीसदी है. देश में 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 61 हजार से ज्यादा केस सामने आए. एक दिन में 1501 लोगों की मौत हो गई. बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां 24 घंटे में 25 हज़ार 400 लोग बीमार हुए और 161 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीड‍ियो.

The daily coronavirus positivity rate in India in the last 12 days has doubled to 16.69 per cent, the Health Ministry said on Sunday. India reported a record 2,61,500 new coronavirus cases and 1,501 deaths on Sunday. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement