कोरोना की महामारी में हमारे सबसे बड़े योद्धा हैं हमारे हेल्थवर्कर. डॉक्टर्स, नर्स, वार्ड ब्वाय, दवा वाले, एंबुलेंस ड्राइवर्स, पैथलैब, हॉस्पिटल टेक्नीशियन, सफाईकर्मी... न जाने कितने ही रोल हैं इनके जो मिलकर लड़ रहे हैं कोरोना से और हम लोगों के लिए जीवन की ढाल बनकर खड़े हैं. यह समय है कि हम इनके योगदान को, हिम्मत को, मेहनत और त्याग को पहचानें, उनके प्रति कृतज्ञ हों, उनमें विश्वास रखें और उनका हौसला बढ़ाएं. याद रखिए, अगर ये हैं तभी कोरोना से लड़ाई संभव है. आजतक नमन करता है इन सभी हेल्थवर्कर्स को, जो दिनरात मानवता की सेवा में लगे हुए हैं.