scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Lockdown का एक साल, देखें कहां पहुंचा देश

Corona Lockdown का एक साल, देखें कहां पहुंचा देश

मोदी सरकार ने देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का जो निर्णय लिया,वो कई मायनों में बहुत बड़ा था. आजादी के बाद भारत ने जो चार युद्ध लड़े, उनमें भी रातों में ब्लैकआउट के सिवाय लोग बेधड़क यहां-वहां घूमते थे और आवाजाही भी बहुत हद तक प्रभावित नहीं हुई थी. यहां तक की उद्योग का पहिया भी कभी नहीं रुका, जैसा लॉकडाउन में हुआ. आपातकाल के दौर में भी सख्त पाबंदियां लगाई गईं, बावजूद इसके ट्रांसपोर्ट समेत दूसरी गतिविधियां जारी रहीं. लेकिन लॉकडाउन में तो अमूमन सभी गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गई. संपूर्ण लॉकडाउन के एक दिन बाद वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज का एलाने किया, जिसे कई पहलुओं को ध्यान में रखकर बनाया गया था. भारत के दस कदमों की वजह से आज वैसा भय का मौहाल नहीं है जैसा एक साल पहले था. आज भी दुनिया के मुकाबले भारत संभली हुई सिचुएशन में है. देखें ये रिपोर्ट.

On March 25, 2020, one of the most severe and largest restrictions on the movement of people seen anywhere in the world was imposed on the people when Prime Minister Narendra Modi announced a 21-day nationwide lockdown to check the spread of Covid-19 in the country. It has been a year since the lockdown happened in the country. In this video, we will talk about 10 steps taken by the government, which changed situation in India.

Advertisement
Advertisement