scorecardresearch
 
Advertisement

देश में फिर बढ़ने लगे Corona के मामले, पिछले 24 घंटे में 41 हजार से ज्यादा नए केस

देश में फिर बढ़ने लगे Corona के मामले, पिछले 24 घंटे में 41 हजार से ज्यादा नए केस

देशभर में कोरोना का बढ़ता आंकड़ा एक बार फिर डरा रहा है. पिछले चौबीस घंटे में देशभर में कोरोना के 41 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किये गये हैं. संक्रमण के मामले में टॉप 5 राज्यों में केरल सबसे आगे है. केरल में 20 हजार 772 नए केस दर्ज किये गये हैं. केरल में बढ़ते केस अब तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र 6 हजार से ज्यादा कोरोना केस के साथ दूसरे नंबर पर है. देशभर में कोरोना से 593 मरीजों ने 24 घंटे में जान गंवाई है. वैज्ञानिकों ने दूसरी लहर के दौरान ही तीसरी लहर का अंदेशा जता दिया था. देखें पूरी रिपोर्ट.

More than 41 thousand new cases of corona have been registered across the country in the last 24 hours. 20,772 new cases have been registered in Kerala. The rising cases in Kerala are now warning of the third wave. Maharashtra has the second-highest number of new cases with 6 thousand positives in a day. 593 patients have lost their lives in 24 hours due to corona across the country. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement