देश में भले ही ओमिक्रॉन के सिर्फ 33 केस ही सामने आए हैं लेकिन एक्सपर्ट्स ओमिक्रॉन को लेकर पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी. ऐसे में कोरोना के प्रति लापरवाही अब सरकार के लिए भी चिंता का सबब बन रही है. इससे पहले कोरोना के डेल्टा और डेल्टा प्लस स्ट्रेन आया था जिसने भारी तबाही मचाई थी. कोरोना के पिछले वैरिएंट से हुई त्रासदी से देश अभी उभर भी नहीं पाया है और तीसरी लहर का डर और बढ़ गया है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ओमिक्रॉन से डरने की नहीं बस खबरदार रहने की जरूरत है. ओमिक्रॉन की संक्रमण फैलाने की शक्ति डेल्टा से कई गुना ज्यादा है. राहत इस बात की है कि ओमिक्रॉन संक्रमण में बीमारी के गंभीर लक्षण नहीं होते. देखें ओमिक्रॉन से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां.