scorecardresearch
 
Advertisement

Corona: ओमीक्रॉन से देश में अलर्ट, अलग-अलग राज्यों की क्या है तैयारी?

Corona: ओमीक्रॉन से देश में अलर्ट, अलग-अलग राज्यों की क्या है तैयारी?

देश में आज डर की सबसे बड़ी वजह ये है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट. अब तक का सबसे तेज़ स्पीड से फैलने वाला वैरिएंट है. सिर्फ़ 4 दिनों के अंदर ये वैरिएंट दुनिया के 11 देशों पर हमला कर चुका है. ऐसे में दुनिया के कई देशों ने अफ्रीका से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया है और भारत में भी इस तरह की मांग उठने लगी है. फिलहाल भारत मे नये वैरिएंट का कोई केस नहीं है लेकिन केंद्र सरकार ने पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया है. अब राज्यों की सरकारों ने भी नये वैरिएंट के खिलाफ एक एक्शन प्लान तैयार कर लिया है जिसकी शुरूआत एयरपोर्ट्स से होगी. महाराष्ट्र सरकार ने अफ्रीका से आने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. अगर कोई यात्री पॉजिटिव पाया गया तो उसे 15 क्वारंटीन में रखा जाएगा. गुजरात सरकार ने भी दक्षिण अफ्रीका सहित 11 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए  RT-PCR जरूरी कर दिया है. देखिए ये वीडियो.

Coronavirus new variant 'Omicron' has raised an alarm in the country. Within just 4 days, this variant has attacked 11 countries of the world. In such a situation, many countries of the world have banned flights to and from Africa and such demand has started rising in India too. At present, there is no case of the new variant in India, but the central government has issued an alert across the country. Now the state governments have also prepared an action plan against the new variant, which will start from the airports. Watch this video.

Advertisement
Advertisement