कोरोना के नए वेरिएंट की बढ़ती दहशत के बीच सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की हैं. ये गाइडलाइन उन लोगों पर 1 दिसंबर से लागू होंगी जो विदेश से भारत आएंगे. इसके तहत संक्रमित देशों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर जांच होगी. अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो भी उन्हें सात दिनों तक क्वारंटीन रहना होगा और आठवें दिन RT-PCR टेस्ट करवाना होगा. केंद्र सरकार ने दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील समेत 12 देशों की लिस्ट बनाई है जहां नए वेरिएंट का खतरा ज्यादा है. पीएम मोदी ने कोरोना के इस नए वायरस को लेकर राज्यों के साथ बैठक की. ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी बैठक बुलाई थी. बैठक में पीएम ने कहा कि नए वैरिएंट के लिए हमें अभी से तैयारी की जरूरत है. जिन इलाकों में ज्यादा केस आ रहे हैं, वहां पर निगरानी और कंटेनमेंट जैसी सख्ती जारी रखी जाए। साथ ही लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The WHO has listed Omicron as a ‘variant of concern’ and said it could take several weeks to know if there are significant changes in transmissibility, severity or implications for Covid vaccines, tests, and treatments