scorecardresearch
 
Advertisement

त्योहार से पहले Corona विस्फोट को दावत! Social Distancing हवा, देखें बाजार का हाल

त्योहार से पहले Corona विस्फोट को दावत! Social Distancing हवा, देखें बाजार का हाल

देश को कोरोना की तीसरी लहर से बचाना है तो त्योहारों पर सतर्क रहना जरूरी है. बेशक दिल्ली में कोरोना की चाल सुस्त पड़ गई है, लेकिन वो अभी देश से गया नहीं है. पिछली बार देश दूसरी लहर का दंश झेल चुका है. लेकिन दिल्ली के बाजारों में दिवाली पर खरीददारी का मंजर देखकर डर लगता है कि कहीं फिर महामारी लौट ना आए. चाहे वो एशिया का सबसे बड़ा थोक मार्केट सदर बाजार हो या फिर करोल बाग, लोग हजारों की संख्या में नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही हाल पुरानी दिल्ली के मशूहर चांदनी चौक का भी है जहां लोग जमकर खरीदारी तो कर रहे हैं लेकिन साथ ही कोरोना को दुबारा से वापसी का मौका भी दे रहे हैं. अभी कोरोना देश से पूरी तरह गया भी नहीं है लेकिन दिल्ली के बाजारों से आ रही ऐसी तस्वीर यकीनन डराने वाली हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

With Diwali only a few days away, gatherings of thousands of people are noticed in markets across three Indian cities without any adherence to coronavirus disease (Covid-19) protocol, such as wearing of masks and maintaining physical distance. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement