जब ज़िंदगी मौत से जूझने लगे, बचने का कोई आसार ना नज़र आए. तब मरीज़ को ज़रूरत पड़ती है वेंटिलेटर की. वो मशीन जो मुर्दों को भी ज़िंदा रखती है, उखड़ती सांसों को थाम लेती है. खासकर कोरोना के ऐसे वक्त में जब ये वायरस फेफड़ों पर हमला करके सांसे रोक रहा है तब तो वेंटीलेटर की ज़रूरत पहले से भी कहीं ज़्यादा बढ़ गई है. देश में कुल वेंटीलेटर्स की बात करें तो ये तादाद सिर्फ 47,481 है. उनमें भी सरकारी अस्पतालों में सिर्फ 17,850 ही वेंटीलेटर हैं. बाकी करीब 30 हज़ार वेंटीलेटर प्राइवेट हॉस्पिटल में हैं, जिसका खर्च उठा पाना आम आदमी के लिए तकरीबन नामुमकिन है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A medical ventilator can be lifesaving when a person can’t breathe properly or when they can’t breathe on their own at all. The demand for ventilators has increased in these corona times. In this video, watch how many ventilators are there in India.