यूपी के डीजी मेडिकल केके गुप्ता ने कोरोना के मरीजों को मोबाइल साथ ले जाने पर पाबंदी लगाने का आदेश दिया है. इसके लिए राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज और संबंधित अधिकारियों को पत्र भी लिखा गया है. बता दें कि केके गुप्ता ही वो अधिकारी हैं, जिन्होंने प्रदेश में पीपीई किट में गड़बड़ियां होने की शिकायत की थी और इनके इस्तेमाल पर रोक लगाई थी. आदेशों के अनुसार दो मोबाइल फोन कोरोना हॉस्पिटल सेंटर के वार्ड प्रभारी के साथ रहेंगे ताकि मरीज आवश्यकता पड़ने पर अपने परिवार के सदस्यों और प्रशासन से बात कर सकें. इस वीडियो में देखें उत्तर प्रदेश में क्यों लिया गया ये फैसला.
The Yogi Adityanath-led government in Uttar Pradesh has banned Corona patients from keeping mobile phones inside isolation wards of COVID-19 hospitals in the state. Watch the video for more information.